अकेले चुनाव लड़ेगी पीडीपी, पिछली बार भाजपा से किया था गठबंधन
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका हैं, इधर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया हैं, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भी केंद्र शासित प्रदेश का एजेंडा पूरा नहीं पाना वजह हैं।
अकेले चुनाव लड़ेगी पीडीपी
मीडिया से बातचीत करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मैंने 2016 में भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार में रहकर 12 हजार लोगों के खिलाफ प्राथमिक की वापस ली थी।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पीडीपी पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी, कांग्रेस और एनसी दोनों हमेशा सत्ता के लिए एक साथ आती है जनता के लिए उनका कोई एजेंट नहीं।
इधर भारतीय जनता पार्टी में भी टिकट बंटवारे पर कई कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई हैं।