आज साल का अंतिम सूर्य ग्रहण , जानिए कब रहेगा सूर्य ग्रहण

News Bureau

आज साल का अंतिम सूर्य ग्रहण , जानिए कब रहेगा सूर्य ग्रहण

25 अक्टूबर को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लग रहा है एवं 25 अक्टूबर को सुबह से ही सूतक प्रारंभ हो गया है ‍‍‍‍, पंचांग के अनुसार कार्तिक अमावस्या सूर्य ग्रहण है खंडग्रास सूर्यग्रहण होगा।

अमावस्या तिथि का प्रारंभ 24 अक्टूबर शाम को 5 बजकर 27 मिनट होगा , एवं अमावस्या तिथि का समापन 25 अक्टूबर को शाम 4:18 बजे पर होगा।

सूर्य ग्रहण की वजह से सूतक काल का प्रारंभ 25 अक्टूबर को सुबह 3:17 बजे पर होगा , सूतक काल का समापन 25 अक्टूबर को शाम 5:42 मिनट पर होगा।

सूर्य ग्रहण का प्रारंभ 25 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 28 से होगा , सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे पर खत्म होगा।

यानी कि सूर्य ग्रहण का कुल समय 1 घंटा एवं 13 मिनट होगा।

सूर्य ग्रहण देश के कई हिस्सों में दिखाई नहीं देगा।

यह भी पढ़ें दिवाली क्यों मनाई जाती है ? : दीपावली को क्यों मनाया जाता है ? जानिए दीपावली मनाने के कारण

देश के प्रमुख शहरों में ग्रहण काल

नई दिल्ली में शाम को 4:28 से शाम 05:42 तक

कोलकाता में शाम 4:51 से शाम 05:04 मिनट तक

जयपुर में शाम 4:31 से शाम 5:50 तक

अहमदाबाद में शाम 7:38 से शाम 6:36 तक।

वहीं देश की मुंबई , कोलकाता , चेन्नई , पटना , लखनऊ,  हैदराबाद , बेंगलुरू , पुणे , भोपाल , चंडीगढ़ , मथुरा इत्यादि शहरों में सूर्य ग्रहण दिखाई देगा ।

सुर्य ग्रहण में विशेष ध्यान रखें कि पूजा ना करें एवं कोई मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए , इस समय सूर्य ग्रहण के सामने नहीं देखना चाहिए ।

एवं सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान करना चाहिए पूजा पाठ करना चाहिए।

वैज्ञानिक पक्ष की बात की जाए तो चंद्रमा जब सूर्य को पूरी तरह से ढक लेता है , तो इसी को ग्रहण कहते हैं।

यह भी पढ़ें दीपावली पर लक्ष्मी पूजन शुभ मुहूर्त 2022 , कब करें मां लक्ष्मी की पूजा

भारत के अलावा विदेशों की बात की जाए तो दक्षिण अमेरिका , अंटार्कटिका , अंटार्कटिका में भी सूर्य ग्रहण दिखाई देगा।

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment