लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार का गठन हो चुका है अब देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया हैं।
चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि तमिलनाडु की एक सीट, पश्चिम बंगाल की चार सीटों, बिहार की एक, उत्तराखंड की 2, पंजाब की एक व हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों पर उपचुनाव होगा।
चुनाव आयोग ने कैलेंडर जारी करके बताया कि इन विधान सभा सीटों पर 14जून को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा, 14 जून से नामांकन शुरु होंगे। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 26 जून हैं।
इन विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को मतदान किया जाएगा, 13 जुलाई को इन विधानसभा सीटों पर परिणाम जारी कर दिया जाएगा।