पेंशन सत्यापन पोर्टल | (rajssp.raj.nic.in) सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान 2022
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत गरीब परिवार के बुजुर्ग एवं वे बुजुर्ग जिन्हें आर्थिक सहायता की जरूरत है , उन सभी लोगों को सरकार द्वारा प्रति महीना एक भत्ता प्रदान किया जाता है। इसमें उम्र के हिसाब से एवं अन्य परिस्थितियों को देखते हुए लाभार्थी को ₹500 से ₹1500 तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है , सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत दिव्यांग लोगों को भी पेंशन देने का प्रावधान है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को प्रत्येक वर्ष पेंशन सत्यापन करवानी होती है , यानी कि सरकार हर वर्ष यह सत्यापित करती है कि लाभार्थी जीवित है या नहीं ।
पेंशन सत्यापन के लिए पेंशनधारक व्यक्ति को अपने नजदीकी राजीव गांधी सेवा केंद्र , ईमित्र किओस्क , ई-मित्र प्लस आदि केंद्रों से आप अपना सत्यापन करवा सकते हैं।
पेंशन धारक लाभार्थी व्यक्ति को अपने नजदीकी केंद्रों पर जाकर बायोमेट्रिक सत्यापन करवाना होता है यानी कि उन्हें अपने अंगूठे की छाप को लगाना होता है।
लेकिन अगर किसी पेंशन धारक व्यक्ति की बायोमेट्रिक इनवेलिड बताई जाती है , ऐसी स्थिति में वह व्यक्ति ओटीपी ( वन टाइम पासवर्ड ) दर्ज करके सत्यापन करवा सकता है।
पेंशन चैक कैसे करें , Pension kaise check Karen 2022
अगर आप पेंशन सत्यापन पोर्टल को अपने मोबाइल में ओपन करना चाहते हैं तो यह संभव नहीं है , क्योंकि इसके लिए किसी भी सरकारी केंद्र से ही सत्यापन किया जाता है।
और मोबाइल में बायोमेट्रिक सिस्टम ना होने की वजह से बायोमेट्रिक नहीं किया जा सकता।
पेंशन सत्यापन पोर्टल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें rajssp.raj.nic.in
पेंशन सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- लाभार्थी का आधार कार्ड
- लाभार्थी का पीपीओ कार्ड या पीपीओ नंबर
- लाभार्थी को स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है।
ई मित्र सेवा केंद्र या राजीव गांधी सेवा केंद्र पर पेंशन सत्यापन हेतु निश्चित चार्ज नहीं है , लेकिन आमतौर पर ₹20 से ₹50 तक पेंशन सत्यापन हेतु चार्ज लिया जाता हैं।