राजस्थान मुख्यमंत्री के लिए 6 नाम चर्चा में, 15 दिसंबर तक शपथ
राजस्थान में नई सरकार भारतीय जनता पार्टी की बन रही है लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री चेहरा तय नहीं हो पाया है, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सरोज पांडे एवं विनोद तावडे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
राजस्थान के विधायकों की 11 दिसंबर को विधायक दल की बैठक हो सकती है 9 को पार्टी अपने विधायकों को जयपुर बुला सकती है।
राजस्थान में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सीपी जोशी, वसुंधरा राजे, ओम माथुर, अश्विनी वैष्णव, गजेंद्र सिंह शेखावत एवं अर्जुन राम मेघवाल का नाम चर्चा में हैं।
राजस्थान में इस बार डिप्टी सीएम का फार्मूला भी अपनाया जा सकता है एवं राजपूत चेहरे को डिप्टी सीएम के तौर पर मौका दिया जा सकता हैं।
राजस्थान में 12 दिसंबर तक मुख्यमंत्री नाम पर अंतिम फैसला कर लिया जाएगा एवं 15 दिसंबर तक सीएम का शपथ ग्रहण संभव हो सकता है क्योंकि 16 दिसंबर से मलमास शुरू हो रहा है एवं शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं।