जयपुर में भी दिल्ली जैसे हालात, बेसमेंट में पानी भरने से तीन की मौत
राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिछले कई घंटे से बारिश लगातार जारी हैं, जयपुर की सड़कों पर पानी भर गया हैं, रेलवे स्टेशन और पुलिस स्टेशन में पानी जमा हो गया हैं।
इसी बीच विश्वकर्मा इलाके के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई, सूचना के बाद प्रशासन बेसमेंट के पानी निकालना की कोशिश में जुट गया।
इससे पहले ऐसी ही खबर देश की राजधानी दिल्ली से आई थी जहां राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण तीन छात्रों की पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई। यहां बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में छात्र पढ़ाई कर रहे थे तभी भारी बारिश के कारण 2 से 3 मिनट में बेसमेंट में 10 से 12 फीट तक पानी भर गया।
जयपुर में हुई हादसे में किन लोगों की मौत हुई है, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है, बेसमेंट से पानी निकालने के बाद ही मृतकों की पहचान हो पाएगी।
जयपुर में बारिश बारिश के कारण एयरपोर्ट सेवाएं बाधित हो गई हैं, एयरपोर्ट पर पानी भर गया है।