पूनिया गोत्र का इतिहास Pooniya Jaat History

पूनिया गोत्र का इतिहास Pooniya Jaat History

Puniya Gotr , Pooniya Gotr History , Punia Gotra ka itihaas , पुनिया जाति का इतिहास, पूनिया गोत्र का इतिहास, पूनिया जाट जाति का इतिहास 

जाट जाति के अंतर्गत आने वाली पूनिया गोत्र इतिहास की बात की जाए तो कहा जाता है पुरु वंशी राजा वीरभद्र हरिद्वार के निकट तलकापुर में शासन करता था , वीरभद्र के 5 पुत्र एवं दो पुत्र इनमें से एक पौनभद्र भी था ।

एवं पोनभद्र के नाम से पोनियां गोत्र की शुरुआत हुई यह गोत्र धीरे-धीरे हरियाणा , राजस्थान ,  उत्तर प्रदेश , पंजाब व वर्तमान पाकिस्तान तक फैलता गया।

लेखक ठाकुर देशराज लिखते हैं पोनियां सर्पो की एक नस्ल होती है एवं ऐसे में यह एक नागवंशी गोत्र हैं। इसी तरह अलग-अलग लेकर अलग-अलग उत्पत्ति की धारणाओं को बताते हैं लेकिन सबसे ज्यादा मान्यता है कि यह पोनभद्र शासक के वंशज हैं।

पूनिया गोत्र कि भंसाली की बात की जाए तो बीकानेर जिले में पूनिया गोत्र के कई गांव हैं , जिनमें से बाहड़ एक बड़ा गांव हैं।

वर्तमान में पूनिया गोत्र की निवास स्थलों की बात की जाए तो राजस्थान के जयपुर ,झुंझुनू , सीकर , बीकानेर , टोंक , सादुलपुर , गंगानगर , हनुमानगढ़ , बाड़मेर , जोधपुर , नागौर,  पाली , जालौर , अजमेर , अलवर , बांसवाड़ा , चित्तौड़गढ़ ,  झालावाड़ , राजसमंद इत्यादि जगह निवास करते हैं।

यह भी पढ़ें – हुड्डा गोत्र का इतिहास Hudda Gotr History हुडा जाति का इतिहास

हरियाणा के अंबाला , हिसार , फतेहाबाद , करनाल , महेंद्र गढ़ व पलवल इत्यादि सेवा निवास करते हैं और इसके अलावा उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश ।  महाराष्ट्र व पंजाब के कई हिस्सों में यह गोत्र निवास करती है।

इसके अलावा पाकिस्तान में हिंदू एवं मुसलमान दोनों धर्मों के पूनिया गोत्र के लोग रहते हैं पाकिस्तान में पंजाब प्रांत में इस गोत्र के लोग निवास करते हैं।

यह भी पढ़ें सारण गोत्र का इतिहास Saran Jat Jati सहारण गोत्र के बारे में

पूनिया गोत्र के प्रसिद्ध व्यक्तियों की बात की जाए तो जयनारायण पूनिया , विजय पूनिया ,  संदीप पूनिया , लक्ष्मण पूनिया , बजरंग पूनिया , कृष्णा पूनिया , कुंवर उदयसिंह पूनिया ,  कैप्टन सुभाष चंद पूनिया , श्री बृजेंद्र सिंह पूनिया,  सतीश पूनिया सहित कई प्रसिद्ध व्यक्ति हुए हैं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Tags

Share this post:

Related Posts