1000 जवानों ने घेरा जंगल, 27 नक्सलियों को मार गिराया
ओडिशा- छत्तीसगढ़ की सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों की 20 से 3 दिन से चल रहे ऑपरेशन में 27 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। अब तक 14 शव बरामद कर लिए गए हैं।
इससे पहले सुरक्षा बलों को रविवार को कुछ बड़े नक्सलियों के ओडिशा बॉर्डर पर छिपे होने की खबर मिली, इसके बाद कुलारीघाट रिजर्व को पुलिस एवं सीआरपीएफ के हजार जवानों ने घेर लिया।
300 से ज्यादा जवान ऑपरेशन में सीधे तौर पर है एवं अन्य जवान पीछे से मदद कर रहे हैं।
यहां पर करीब 20 किलोमीटर के दायरे में गोलियां चल रही है, साथ ही नक्सली मारे जाने की खबरें आ रही है।
मुठभेड़ में मारे गए नक्सली पिछले कुछ समय से बक्सर में सक्रिय थे, इनमें एक एक करोड़ के दो इनामी जयराम एवं गुड्डू के शव बरामद किए गए।
ड्रोन से पूरे ऑपरेशन की निगरानी रखी जा रही है और बताया जा रहा है कि अब जवान ऑपरेशन को अंजाम देकर ही लौटेंगे।
गृह मंत्री ने कहा नक्सलवाद अंतिम सांस ले रहा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सलवाद को एक और शक्तिशाली झटका लगा है। सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। हमारे संकल्प और सुरक्षाबलों के संयुक्त प्रयासों से आज नक्सलवाद अंतिम सांसें ले रहा है।