45 वर्षीय महिला ने अपने चार बच्चों एवं पति को छोड़कर फेसबुक प्रेमी से की शादी

News Bureau

45 वर्षीय महिला ने अपने चार बच्चों एवं पति को छोड़कर फेसबुक प्रेमी से की शादी

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कटरा थाने क्षेत्र में 45 वर्ष से एक महिला मोबाइल पर फेसबुक चलाती थी, एवं फेसबुक पर करीब 1 साल पहले अनवरखेड़ा के रहने वाले एक 29 वर्षीय युवक से संपर्क हुआ।

इसके बाद महिला करीब 1 महीने पहले अपने चार बच्चों एवं पति को छोड़कर चुपके से प्रेमी के घर पहुंच गई, यहां पहुंचने के बाद प्रेमी और युवती ने शादी कर दी।

इधर पत्नी घर से गायब होने के बाद पति महिला की खोजबीन करता है लेकिन नहीं मिलने पर उसने पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

यह भी पढ़ें युवक ने मजाक मजाक में दान पात्र में दिया 100 करोड़ का चेक, मंदिर प्रशासन रह गया हैरान

पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस पर लिया तो लोकेशन उन्नाव के आसीवन क्षेत्र की मिली। इसके बाद मंगलवार तेरा पति को लेकर पुलिस आसीवन पहुंची, लेकिन महिला ने बताया कि उसने प्रेमी से कोर्ट मैरिज कर दी है एवं अब वह वापस नहीं चलेगी अब 2 घंटे तक समझने की कोशिश की गई लेकिन महिला साथ चलने को तैयार नहीं हुई, इसके बाद दुखी पति पुलिस के साथ वापस लौट गया।

 

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment