टोंक के राजमहल में बजरी माफिया की बर्बरता: युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, ग्रामीणों में आक्रोश
राजस्थान के टोंक जिले के राजमहल गांव में अवैध बजरी खनन माफिया की क्रूरता ने एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर दिया। बुधवार देर रात राजमहल-देवली मार्ग पर तेज रफ्तार से जा रहे बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने 25 वर्षीय युवक पप्पू कुमार गुर्जर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना ने स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया, जिसके बाद सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने राजमहल-देवली मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
ग्रामीणों में गुस्सा
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कर्मियों को दौड़ाया, जिसके कारण पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध बजरी खनन लंबे समय से चल रहा है, लेकिन पुलिस और प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे।प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिवार के लिए सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग की है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए देवली सर्किल के सभी थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है।