4 लाख ट्वीट, मांग: भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री से हटाया जाए
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के समर्थकों ने शुक्रवार को X पर एक ट्रेंड चलाया, Trend था #भजनलाल_हटाओ_राजस्थान_बचाओ ।
एक्स पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को हटाने की मांग हुई तो भाजपा की कई मंत्री विधायक और सांसद भजनलाल के समर्थन में ट्विटर वार में उतर गए, लेकिन भजनलाल के समर्थन में ट्विटर पर ट्रेंड टॉप तक नहीं पहुंच पाया और इधर हनुमान बेनीवाल की समर्थकों द्वारा भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री हटाने के ट्वीट करीब 4 लाख तक पहुंच गए हैं।
बेनीवाल को मिला था नोटिस
पिछले दिनों नागौर में हनुमान बेनीवाल के आवास का बिजली बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काट दिया गया और जयपुर में विधायक का क्वार्टर में रह रहे हनुमान बेनीवाल को नोटिस दिया गया कि 10 दिनों में क्वार्टर खाली कर दिया जाए।