आप सांसद स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR दर्ज कराई
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोप पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PA विभव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का आरोप है कि जब वह अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंची तो वहां पर PA विभव पहुंचे और बदसलूकी करते हुए गालियां दी।
एफआईआर में सांसद ने आरोप लगाया है कि विभव ने उनके पेट और सीने पर लात मारी, और उनका सर टेबल पर पटक दिया।
गुरुवार को स्वामी मालीवाल का मेडिकल करवाया गया और शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के सामने उनके बयान दर्ज करवाए गए। फिर में उन्होंने लिखा कि विभव ने उनके शर्ट को खींचा था जिससे शर्ट के बटन खुल गए और वह मुझ पर हमला कर रहा था।
इधर मामला दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम जब विभव कुमार के जल बोर्ड रेजिडेंशियल कैंपस में पहुंचे तो पुलिस को अंदर नहीं जाने दिया गया और पुलिस वापस लौट गई।
इधर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि हमने सोशल मीडिया के माध्यम से यह मामला स्वत संज्ञान में लिया हैं।
इधर स्वामी मालीवाल ने ट्वीट करके कहा कि मेरे साथ जो हुआ बहुत गलत हुआ था, भारतीय जनता पार्टी वालों से खास गुजारिश है कि वे इस घटना पर राजनीति न करें।
स्वामी ने कहा कि देश में अहम चुनाव चल रहे हैं स्वाति मालीवाल जरूरी नहीं है, देश के मुद्दे जरूरी है।