किसान आंदोलन पर बयान के बाद जातिगत जनगणना पर कंगना बोली, राहुल पर निशाना साधा
किसान आंदोलन पर दिए गए बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कंगना रनौत के बयान को निजी बयान बताकर पल्ला झाड़ दिया था, कंगना रानाउत को किसान आंदोलन पर बयान देने से बचने के लिए कहा था।
भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस रिलीज करके बताया कि कंगना रनौत को पार्टी की तरफ से बयान देने का अधिकार नहीं है कंगना रनौत पार्टी गत बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं।
अब कंगना रनौत ने एक टीवी चैनल पर दिए इंटरव्यू में बातचीत करते हुए कहा कि जातिगत जनगणना बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए, जातिगत जनगणना की पैरवी करने पर कंगना रनौत ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।
यह अपराधियों का आंदोलन है- कंगना
कंगना रनौत भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा सांसद हैं। कंगना टीवी इंटरव्यू में कहा कि सामाजिक तत्वों के किसान आंदोलन को हथिया लिया हैं, क्योंकि मैं भी किसान हूं इसके अलावा जब मुझ पर हमला हुआ तो यह कह कर किया गया कि हम किसान है। कंगना ने कहा कि मुझे नहीं लगता है यह किसानों का आंदोलन हैं, वह सिर्फ अपराधियों से जुड़ा हुआ आंदोलन हैं।