कैप्टन अमरिंदर से अचानक मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री चरणजीत…

News Bureau

आज अचानक पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात के लिए पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पहुंचे। चरणजीत सिंह चन्नी संभवत पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मुलाकात कर रहे हैं इसके अलावा एक तरफ कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मुलाकात कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं अगर नवजोत सिंह सिद्धू रुख़ नरम नहीं होता है तो संभावना है कि पंजाब कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा ,इसके अलावा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच मुलाकात के कयास लगाए जा रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के 50 किलोमीटर तक के दायरे में बीएसएफ को बड़े अधिकार दिए जाने के मसले पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हो सकती है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कुछ दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की थी , एवं अब भी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीएसएफ के दायरे को बढ़ाने के बाद समर्थन किया है , वहीं पंजाब मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार का विरोध किया है। 

 अगर आज मुझे सिंह सिद्धू कांग्रेस हाईकमान से मिलने के बाद भी अपनी बातों पर अड़े रहते हैं तो संभावना है कि पंजाब कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा , इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू का नया सियासी भविष्य तय होगा हैं। लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू का नया भविष्य क्या होगा यह तो सिर्फ सिद्धू पर ही निर्भर है। नवजोत सिंह सिद्धू ने तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष इस्तीफा देने के बाद कहा था कि वह कांग्रेस में ही रहेंगे।

यह भी पढ़ें

गूगल पर कभी भी यह सर्च मत करना वरना पछताओगे

उदयलाल डांगी ने थामा आरएलपी का हाथ , बीजेपी से बागी हुए डांगी

राजस्थान में बिजली संकट की हकीकत …

 

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment