वीर तेजाजी व हनुमान बेनीवाल पर बयान से नाराज जाट समाज और आरएलपी ने बुलाई बैठक
खींवसर उपचुनाव के परिणाम के बाद बीजेपी के रेवंतराम डांगा की जीत पर आयोजित सभा में दुर्गसिंह राजपूत द्वारा दिए गए वीर तेजाजी के मंदिर के बयान से नाराज जाट समाज व आरएलपी टीम ने 1 दिसंबर को जोधपुर के अरना झरना धाम मोकलवास में बैठक बुलाई हैं।
लोक देवता वीर तेजाजी पर दिए गए बयान एवं हनुमान बेनीवाल के खिलाफ पर बोले गए शब्दों को लेकर जाट महापंचायत बुलाई गई है। वही जयपुर में मूंछों के होर्डिंग लगाने पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नाराज की जाहिर की एवं जाट महापंचायत में समर्थकों को आमंत्रित किया।