पशु परिचर एग्जाम 1 दिसंबर से, 17 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे एग्जाम
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित करवाई जा रही पशु परिचर भर्ती के एग्जाम 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक से पारियों में आयोजित करवाए जाएंगे।
Contents
पशु परिचर भर्ती में कुल 17.64 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, इस भर्ती में कुल 5937 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
यानी कि एक पद पर 297 अभ्यर्थियों की दावेदारी के चलते कंपटीशन काफी बढ़ गया हैं, राजस्थान में कुल 942 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
तीन दिनों तक चलने वाले इस एग्जाम की पहली पारी सुबह 9:00 से 12:00 तक एवं दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।
150 नंबर के पेपर में 40% अंक अनिवार्य
परीक्षा में 150 अंकों का एक पेपर होगा, अभ्यर्थियों को इस पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा, वहीं इस परीक्षा में पास होने के लिए 40% अंक लाने अनिवार्य होंगे।