बगरू विधानसभा क्षेत्र चुनाव परिणाम जातीय समीकरण इतिहास Bagru Vidhansabha Result 2023
जयपुर जिले के अंतर्गत आने वाली बगरू विधानसभा सीट से 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी गंगा देवी विजेता रही थी, गंगा देवी को 96635 वोट प्राप्त हुए थे एवं प्रतिद्वंद्वी जनता पार्टी के प्रत्याशी कैलाश चंद्र वर्मा को 91292 वोट मिले।
तीसरे स्थान पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी दिनेश राय भाटी को 15707 वोट प्राप्त हुए।
2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कैलाश वर्मा बगरू विधानसभा सीट से विजेता रहेगी कैलाश वर्मा को 100947 वोट प्राप्त हुए, दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर प्रहलाद रघु को 54591 वोट प्राप्त हुए।
यह भी पढ़ें आमेर विधानसभा चुनाव परिणाम जातीय समीकरण इतिहास Aamer assembly election result 2023
2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी गंगा देवी विजेता रही थी एवं दूसरे स्थान पर रहे रक्षपाल कुलदीप भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं करीब 3517 वोटों के अंतर से चुनाव हारे।