बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दिया, हालात बेकाबू
बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन के हिंसक होने के बाद अब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया हैं, सोमवार को शेख हसीना के इस्तीफे की जनरल वकार उल जमान ने पुष्टि की।
सेना प्रमुख ने बताया कि अब बांग्लादेश में सेना अंतरिम सरकार बनाएगी।
बांग्लादेश में लोग सड़कों पर उतरे
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हालात बेकाबू हो गए, चार लाख से ज्यादा लोग सड़कों पर उतर गए, राजधानी में हिंसा और तोड़फोड़ के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम आवास छोड़ दिया।
न्यूज एजेंसियों के मुताबिक शेख हसीना को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया गया है, आल्हा की खबर यह भी मिल रही हैं कि शेख हसीना को पश्चिम बंगाल में शिफ्ट किया गया है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।
सेवा प्रमुख ने कहा कि अब हम अंतरिम सरकार का गठन करके शासन करेंगे, हमारे देश का नुकसान हो रहा है, संपत्ति का नुकसान हो रहा हैं, मुझे दायित्व दीजिए मैं सब संभल लूंगा।
इधर सोमवार को बांग्लादेश के प्रधानमंत्री आवास में हजारों प्रदर्शनकारी घुस गए, विभिन्न सोर्सेज के मुताबिक पुलिस एवं प्रदर्शनकारियों के बीच मुठभेड़ में आधा दर्जन से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई।
इस आंदोलन में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है वहीं रविवार को 98 लोगों की मौत हुई।
बांग्लादेश में 18 सदस्यों की अंतरिम सरकार का प्रस्ताव
सेना ने देश के मुख्य पार्टियों के साथ बैठक की है, 18 सदस्यीय अंतरिम सरकार प्रस्तावित की गई हैं।