राजस्थान में बीजेपी आधे से ज्यादा सांसदों की टिकट काटने की तैयारी कर रही
लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मध्य नजर रखते हुए बैठक का आयोजन किया, जयपुर के दिल्ली रोड स्थित एक होटल में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओं एवं संगठन के प्रमुख नेताओं की बैठक हुई ।
राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों को जीतने का संकल्प लिया एवं 7 घंटे से अधिक समय तक चली इस बैठक में टिकट को लेकर चर्चा नहीं हुई, लेकिन संकेत दिए गए की पार्टी नए प्रयोग करने के लिए पीछे नहीं रहेगी।
राजस्थान में इस बार लोकसभा चुनाव में आधी से ज्यादा लोकसभा सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया जा सकता हैं।
यह भी पढ़ें इंदिरा रसोई का नाम बदला और अब 17 की जगह 22 रुपए अनुदान
सीपी जोशी ने कहा कि हमें बुथ विस्तार, ताकत, कमजोरी पर ध्यान देना होगा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों से योजनाएं जन जन तक पहुंचाएं।