बेरोजगारों के नेता उपेंद्र यादव भाजपा से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेंद्र यादव को भारतीय जनता पार्टी ने जयपुर की शाहपुरा विधानसभा सीट से टिकट दिया है।
लंबे समय से बेरोजगार युवाओं की मांग उठा रहे उपेन यादव ने अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर शाहपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें भाजपा ने जारी की 15 उम्मीदवारों की लिस्ट, रविंद्र सिंह शिव से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
उपेन यादव गहलोत सरकार में हुए पेपर लीक मामले में काफी एक्टिव रहे थे एवं विधानसभा चुनाव से पहले उपेंद्र यादव ने चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया था एवं अब भाजपा की लिस्ट में उपेंद्र यादव का नाम शामिल हो गया है।