बसपा राजस्थान के पांचों सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी
राजस्थान के पांच विधायक लोकसभा चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंच गए, अब राजस्थान की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे।
बहुजन समाज पार्टी इन चुनावों में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, इस साल की अंत तक होने वाले नगर निगम एवं नगर निकाय के चुनाव में भी बसपा चुनाव लड़ेगी।
बहुजन समाज पार्टी के राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि पार्टी चुनाव लड़ने को लेकर तैयारीयां शुरू कर चुकी हैं।
बहुजन समाज पार्टी की लखनऊ में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजस्थान के पांचों विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक में राजस्थान के भी पदाधिकारी शामिल हुए थे, इसी मीटिंग में चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा की गई।
इससे पहले 2023 की विधानसभा चुनाव में इन पांच विधानसभा सीटों में से तीन विधानसभा सीटों ( Jhunjhunu, दोसा, देवली- उनियारा) पर कांग्रेस पार्टी चुनाव जीती थी, नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर आरएलपी, चौरासी विधानसभा सीट पर बीएपी ने चुनाव जीता था।
अब बसपा ने इन सीटों पर प्रत्याशीयों के चयन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।