BSTC RESULTS 2021 , PRE D EL ED RESULTS KAISE DEKHEN , BSTC RESULTS KAISE DEKHEN , बीएसटीसी रिजल्ट कब आएगा , बीएसटीसी रिजल्ट कब घोषित होगा ,
राजस्थान Pre D EL ED की प्रवेश परीक्षा संपन्न हो चुकी है, अब विद्यार्थियों को इस परीक्षा के परिणाम का इंतजार है।
आप सभी विद्यार्थियों के मन में एक ही सवाल है अभी आखिर उनके दी गई परीक्षा का रिजल्ट कब तक उनके पास पहुंच जाएगा।
हम आपको बताने वाले हैं Pre D EL ED परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा और कितने नंबर तक कटऑफ जा सकती है।
Bstc 2021 ka result kab aayega
बीएसटीसी की परीक्षा हर साल लाखों विद्यार्थी देते हैं, एवं इस परीक्षा का रिजल्ट पिछले कई सालों से लगभग एक माह के बाद आता है। लगभग 25 से 35 दिनों तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाता हैं।
यानी कि पिछले साल बीएसटीसी की परीक्षा 30 अगस्त 2020 को हुई थी एवं 7 अक्टूबर को रिजल्ट घोषित किया गया था।
इस बार परीक्षा 31 अगस्त 2021 को हुई एवं लगभग सितंबर के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा ।
EXAM DATE- 31 AUGUST 2021
RESULT DATE- LAST WEEK AUGUST 2021 (Around)
BSTC ki cut off kitni rahegi
बीएसटीसी की जनरल श्रेणी की कट ऑफ पुरुष वर्ग के लिए 390 से 393 के बीच रह सकती है, एवं महिला वर्ग के लिए 382 से 385 के बीच रह सकती है।
बीएसटीसी की ओबीसी श्रेणी की कटऑफ पुरुष वर्ग के लिए 380 से 383 व महिला वर्ग के लिए 373 से 376 के बीच रह सकती है ।
बीएसटीसी की SC श्रेणी की कट ऑफ पुरुष वर्ग के लिए 368 से 371 के लिए एवं महिला वर्ग के लिए 350 से 354 के बीच रह सकती हैं।
बीएसटीसी की एच टी श्रेणी की कटऑफ पुरुष वर्ग के लिए 350 से 355 के बीच रह सकती है। एवं महिला वर्ग के लिए 345 से 347 के बीच रह सकती हैं।
यानी कि विभिन्न श्रेणियों के विभिन्न वर्गों के अभ्यार्थी के लिए कटऑफ से ज्यादा नंबर लाने पर कॉलेज में प्रवेश के लिए अनुमति होगी ।
( यह कट ऑफ पूर्व वर्षा की परीक्षाओं की कटऑफ को देखते हुए परीक्षा के पेपर में प्रश्नों को देखते हुए बनाई गई है इसमें बदलाव भी हो सकता है । यह सिर्फ संभावनाओं पर आधारित है। )
PRE D EL ED RESULTS KAISE DEKHEN
प्री डीएलएड का रिजल्ट आप रिजल्ट घोषित होने के बाद अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के देख सकते हैं। इसके अलावा हमारी टेलीग्राम या व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ कर भी अपने रिजल्ट के बारे में नए नोटिफिकेशन पा सकते हैं।
हमारी टेलीग्राम को व्हाट्सएप ग्रुप की लिंक नीचे दी गई है।
व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें
टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें