केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्किन को मंजूरी दी, 1 अप्रैल से लागू होगी
केंद्र सरकार ने नई पेंशन स्कीम की जगह अब यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी की है, शनिवार शाम को केंद्रीय मंत्री अश्विन वैष्णव ने इसकी जानकारी दी और बताया कि कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी जा चुकी हैं।
यूपीएस 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी, इस दौरान अश्विन वैष्णव बताया कि यूपीएस लागू करने से 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा।
यूपीएस पेंशन स्कीम क्या हैं?
यूपीएस स्कीम के तहत कर्मचारियों को रिटायरमेंट से 12 महीने पहले सैलरी के औसत का 50 फीसदी एश्योर्ड पेंशन के रूप में मिलेगा।
अगर कर्मचारी ने 25 साल काम किया है तो उसे यह पेंशन मिलेगी, अगर 25 साल से कम और 10 साल से ज्यादा काम किया है तो उसे कम पेंशन मिलेगी।
अगर किसी ने 10 साल से कम सर्विस की है तो उसे अश्योर्ड मिनिमम पेंशन 10 हजार रुपए मिलेगी।
नई पेंशन स्कीम में कर्मचारियों को अपने बेसिक सैलरी का 10% काॅन्ट्रिब्यूट करना होता हैं, सरकार 14% प्रतिशत देती हैं। लेकिन अब यूपीएस में कर्मचारियों को कोई काॅन्ट्रिब्यूटशन नहीं करना होगा, सरकार अपनी तरफ से कर्मचारियों की बेसिक सैलरी का काॅन्ट्रिब्यूट करेगी।