cgbse 12th result 2023 kaise check kare cgbse.nic.in
Cgbse.nic.in Chhattisgarh Board 10th 12th result 2023 official website link cgbse.nic.in पर रिजल्ट कैसे देखें 10th result kaise dekhen , 12th result kaise dekhe . cgbse.nic.in10th result kaise check Karen Chhattisgarh cgbse.nic.in 12th result kaise check kre 2023
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10 मई के दिन दसवीं बोर्ड एवं 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है , छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफ़ेसर विजय गोयल ने बताया कि शिक्षा मंत्री के सभागार में दोपहर 12:00 बजे परिणाम जारी किया गया।
cgbse 12th result 2023 kaise check kare 10th result 2023 kaise check kare 2023
10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट पर देखा जा सकता है ऑफिशल वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें।
- सबसे पहले cgbse.nic.in वेबसाइट पर विजिट करें यह छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट हैं।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Result का ऑप्शन दिखाई देगा, आप रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको 10th या 12th बोर्ड एग्जाम की कक्षा का चयन करें।
- रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप से मांगी गई जानकारी एंटर कर दें।
- मांगी गई जानकारी एंटर करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
- आप चाहे तो रिजल्ट का स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट भी ले सकते हैं ।
- इसी तरीके से आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
छत्तीसगढ़ 10th 12th बोर्ड बिना इंटरनेट रिजल्ट कैसे देखें ?
शिक्षा विभाग द्वारा ऑफलाइन माध्यम से यानी कि बिना इंटरनेट रिजल्ट देखने के लिए एक नंबर जारी किए हैं।
12 वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए आप इसके आप 56263 पर ‘CG12’शब्द टाइप करें. फिर स्पेस देने के बाद रोल नबंर टाइप करें , इस मैसेज को भेजने के बाद आपको तत्काल मैसेज के रूप में अपना रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा।
यह भी पढ़ें GSEB HSC Result 2023: GSEB.org गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी
10 वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए आप इसके आप 56263 पर ‘CG10’शब्द टाइप करें. फिर स्पेस देने के बाद रोल नबंर टाइप करें , इस मैसेज को भेजने के बाद आपको तत्काल मैसेज के रूप में अपना रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा।