राजस्थान में इंडिया गठबंधन के साथ सीटें शेयर नहीं करना चाहती कांग्रेस, अकेले लड़ना चाहती चुनाव
बच्चों के विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आप इंडिया गठबंधन ने विपक्षी पार्टियों को जोड़ने की तैयारी शुरू करती है एवं इंडिया गठबंधन की चौथी सबसे बैठक 19 दिसंबर को तय की गई हैं।
लोकसभा चुनाव की सीटों के शेयरिंग पर भी विचार किए जाने की संभावना है, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद इंडिया गठबंधन का मूड बदल हुआ है लेकिन कांग्रेस इन राज्यों में सीटों में बंटवारा नहीं करना चाहती हैं ।
कांग्रेस का मानना है कि इन राज्यों में दूसरी पार्टियों का कोई ठोस अस्तित्व नहीं है, एवं इन राज्यों में भाजपा नए सीएम लाकर जातिगत गणित साधने का प्रयास कर रही हैं।
कांग्रेस पार्टी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा एवं गुजरात की करीब 70 लोकसभा सीटों को दूसरे दलों के साथ बांटने को लेकर राजी नहीं हैं, लेकिन इंडिया गठबंधन इन सीटों में बंटवारा चाहता है।
पश्चिम बंगाल में भी तृणमूल, वाम दल एवं कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा करना आसान नहीं हैं। इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा कई मुश्किल हो गया क्योंकि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी अपनी दावेदारी करेगी , केरल में लिफ्ट एवं कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा मुश्किल होगा, बिहार में नीतीश एवं महाराष्ट्र में एनसीपी एवं शिवसेना ।