कांग्रेस ने तीन राज्यों में जारी की प्रत्याशियों की सूची, जान लीजिए राजस्थान की लिस्ट कब तक जारी होगी

1 Min Read

 कांग्रेस ने तीन राज्यों में जारी की प्रत्याशियों की सूची, जान लीजिए राजस्थान की लिस्ट कब तक जारी होगी

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में 229 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है।

कांग्रेस की पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश की 144, तेलंगाना के 55 एवं छत्तीसगढ़ के 30 उम्मीदवारों के नाम है।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि कमेटी की मीटिंग के बाद राजस्थान के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सोमवार शाम तक जारी की जा सकती है।

वहीं सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की पहली लिस्ट में 95 से ज्यादा उम्मीदवारों की लिस्ट होने की जानकारी भी मिल रही हैं।

यह भी पढ़ें 2029 से एक देश एक चुनाव लागू, राज्यों की सहमति जरूरी नहीं

भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों के नामों की चार लिस्ट जारी करके 137 सीटों पर प्रत्याशियों के ऐलान कर दिया हैं एवं छत्तीसगढ़ में 85 प्रत्याशियों के नामों की दो लिस्टें जारी की जा चुकी है।

 

Share This Article
Exit mobile version