अक्टूबर में मिलेगा कांग्रेस को नया अध्यक्ष , राहुल गांधी का अध्यक्ष बनने से इंकार

News Bureau
3 Min Read

कांग्रेस पार्टी में नए अध्यक्ष को बनाए जाने की चर्चा लगातार तेज हो रही है। रविवार को केंद्रीय कार्यसमिति ( सीडब्ल्यूसी ) की मीटिंग के बाद शेड्यूल जारी किया गया ।

इस शेड्यूल के मुताबिक 17 अक्टूबर को कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा , एवं 19 अगस्त को नए अध्यक्ष के चुनाव की काउंटिंग होगी एवं चुनाव नतीजे जारी किए जाएंगे।

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुनाव का नोटिफिकेशन 22 सितंबर को जारी किया जाएगा ‍‍, एवं 24 सितंबर तक कॉन्ग्रेस अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन स्वीकार किए जाएंगे , 30 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जाएंगे।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के कई नेता राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का सुझाव दे चुके हैं , लेकिन राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बनना नहीं चाहते। बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 की करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था , जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने सोनिया गांधी को अध्यक्ष स्वीकार किया।

अब देखना यह होगा कि कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष राहुल गांधी ही होंगे या कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष के रूप में नया चेहरा सामने आएगा।

राजस्थान सहित कई प्रदेशों में अगले वर्ष चुनाव होने हैं , एवं लोकसभा चुनाव को 2 साल बचे हैं , ऐसे वक्त में कांग्रेस पार्टी नए अध्यक्ष के नेतृत्व में जनता के बीच अपना कितना प्रभाव जमा पाएगी?

माना जा रहा है गांधी परिवार की तीनों नेताओं द्वारा जिस कांग्रेस नेता के नाम पर अध्यक्ष पद के लिए सहमति जता दी जाएगी , वहीं कांग्रेस का अध्यक्ष होगा ।

गुलाब नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाने के बाद कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया , गुलाब नबी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी में अनुभवहीन नेता निर्णय ले रहे है जिससे पार्टी दिन दर दिन कमजोर होती जा रही हैं। एवं कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष केवल नाम मात्र की है सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी में कोई भी निर्णय लेने में सक्षम नहीं है।

 

TAGGED:
Share This Article