राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेसी शामिल नहीं होगी, निमंत्रण अस्वीकार किया
अयोध्या में बनाए गए राम मंदिर के 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल नहीं होंगे, कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि यह इवेंट भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस का हैं और इसी वजह से कांग्रेस पार्टी शामिल नहीं होगी, कांग्रेस पार्टी के नेता जयराम रमेश ने बयान जारी करके बताया है कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं सांसद अधीर रंजन को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया, लेकिन इस आयोजन के निमंत्रण को सभी कांग्रेस नेता स्वच्छ सम्मान स्वीकार करते हैं।
यह भी पढ़ें मुख्यमंत्री ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया, नहीं खुलेंगे स्कूल-काॅलेज
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को निमंत्रण दिया गया एवं लालकृष्ण आडवाणी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष मोहन भागवत को भी निमंत्रण दिया गया एवं मोहन भागवत भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे।