कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट, नेताओं की लड़ाई में उलझी, राहुल गांधी ने देर रात मीटिंग की

2 Min Read

कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट, नेताओं की लड़ाई में उलझी, राहुल गांधी ने देर रात मीटिंग की

हरियाणा विधानसभा चुनाव की कांग्रेस पार्टी की तीसरी लिस्ट जारी होने से पहले पार्टी के नेताओं की बगावत को देखते हुए राहुल गांधी ने देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग ली।

बताया जा रहा है कि हरियाणा के अंबाला की तीन विधानसभा सीटों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद कुमारी शैलजा अपने-अपने समर्थकों को टिकट देने के लिए पैरवी कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी ने अजय माकन और केसी वेणुगोपाल के साथ वर्चुअल मीटिंग की।

कांग्रेस में 41 उम्मीदवारों की घोषणा बाकी

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि अन्य सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो गई हैं, लेकिन अंबाला की तीन विधानसभा सीटों पर दोनों नेता अपने समर्थकों के लिए टिकट मांग रहे हैं।

इधर हरियाणा में टिकट बंटवारे के बीच हरियाणा के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया की तबीयत खराब हो गई। ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया।

कांग्रेस हर हाल में जीत चाहती है

कांग्रेस पार्टी इन दिनों सैफ गेम खेलने के मुड में हैं, इसीलिए दो लिस्टों में 41 उम्मीदवारों की घोषणा हो सकी हैं।

कांग्रेस पार्टी ने सात बार मीटिंग करने के बाद 41 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था, वहीं बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी इसके बाद 24 घंटे में ही बीजेपी के 32 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, अब भी बीजेपी में विरोध के सुर जारी हैं।

कांग्रेस पार्टी हर हाल में चुनाव जीतना चाहती है इसीलिए कांग्रेस पार्टी ने ईडी की जांच और हिंसा के केस में फंसे चार विधायकों को भी टिकट थमा दिया।

कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने अब तक जारी दो लिस्टों में सभी गुटों को साधने की कोशिश की हैं।

Share This Article
Exit mobile version