दीपेंद्र हुड्डा ने विनेश को राजसभा भेजने की मांग की तो भड़क गए ताऊ
कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने ओलंपिक में जापान की पहलवान को हराने के बाद फाइनल में पहुंचने पर विनेश फोगाट के 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण डिसक्वालीफाई होने पर अब राज्यसभा भेजने की मांग की हैं।
लेकिन इसके बाद विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने दीपेंद्र से सवाल करते हुए कहा कि जब वे सत्ता में थे तो गीता फोगाट को इस तरह का सम्मान क्यों नहीं दिया?
राज्यसभा भेजने की मांग
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर उनकी पार्टी के पास विधानसभा में आवश्यक संख्या बल होता तो आगामी राज्यसभा चुनाव में वो विनेश फोगाट को उम्मीदवार बनाते।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विनेश फोगाट को पदक विजेता की तरह सम्मानित किया जाएगा।
वहीं दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद हरियाणा की एक राज्यसभा सीट खाली हो गई, यहां विनेश फोगाट को मनोनीत किया जाना चाहिए।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विनेश फोगाट को रजत पदक विजेता को जो सम्मान पुरस्कार एवं सुविधाएं दी जाती हैं वो सब विनेश को भी दी जाएगी।
ओलंपिक गेम में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 6 करोड रुपए, सिल्वर पदक विजेताओं को चार करोड रुपए व कांस्य पदक विजेताओं को ढाई करोड़ रुपए दिए जाते हैं।
इधर विनेश फोगाट ने भी वजन ज्यादा होने के कारण प्रतियोगिता से बाहर होने के बाद सन्यास का ऐलान कर दिया।