राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के दिव्यांग कार्यकर्ता ने 1000 लोगों को ज्वाइन कराई पार्टी
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के ट्विटर हैंडल द्वारा जानकारी की गई की सवाई माधोपुर के खंडार विधानसभा के सिंगर कला गांव के निवासी महावीर चौधरी दिव्यांग है एवं इसके बावजूद उन्होंने अपने तिपहिया वाहन से गांव ढाणी तक जाकर 1000 लोगों को आरएलपी पार्टी ( राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) की सदस्यता दिलवाई।
यह भी पढ़ें हनुमान बेनीवाल बोले राज्यपाल का पद फालतू, पायलट जब मानेसर गए तो बड़ी-बड़ी बातें करते थे
महावीर जी को सलाम…
सवाईमाधोपुर जिले की खंडार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिंगार कलां निवासी व रालोपा परिवार के सदस्य श्री महावीर जी चौधरी दिव्यांग है, बावजूद इनका जोश और आरएलपी के प्रति समर्पण प्रेरणादायक है।
श्री महावीर जी ने तिपहिया वाहन से घर-घर जाकर 1000 मतदाताओं को आरएलपी… pic.twitter.com/E3zyaCMldT
— Rashtriya Loktantrik Party (@RLPINDIAorg) August 29, 2023