डॉक्टर किरोड़ी मीणा नहीं देंगे इस्तीफा, बजट पूर्व चर्चा में शामिल हुए
लोकसभा चुनाव परिणाम जारी होने के बाद भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफा देने की अटकलों पर अब विराम लग गया हैं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से सीएमओ में हुए बजट पूर्व संवाद में मीणा सवाई माधोपुर से ऑनलाइन शामिल हुए।
किरोड़ी लाल मीणा पिछले कई दिनों से सरकारी कामकाज से दूरी बनाए हुए थे, लेकिन अब बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात के बाद इस्तीफा देने का मानस त्याग दिया हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किरोड़ी लाल मीणा दलहन फसलों की उत्पादन बढ़ाए जाने के संबंध में बैठक में जुड़े थे।
लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले डॉ किरोडी लाल मीणा ने कहा था कि दौसा की लोकसभा सीट अगर बीजेपी हार जाती है तो वे मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।