e rupya kya hai , आरबीआई जल्द ही लांच करेगा पायलट ई रुपया
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 7 अक्टूबर को डिजिटल करेंसी पर कांसेप्ट पेपर जारी कर दिया है , बता दें कि जल्द ही आरबीआई द्वारा पायलट ई रुपया लांच किया जाने वाला है । लेकिन पायलट ई रुपया आखिर क्या है और यह रुपया किस प्रकार से काम करेंगा ? इसके बारे में हम अभी जानेंगे , डिजिटल करेंसी को हम देख या छू नहीं सकते हैं । डिजिटल करेंसी से आप लेनदेन कर सकते हैं और किसी भी प्रकार का भुगतान या बिल जमा कर सकते हैं । मुद्रा की तरह ही होगा लेकिन यह डिजिटल फॉर्मेट में होगा।
फिलहाल दुनिया में 10 देशों में डिजिटल करेंसी है । आसान भाषा में कहें तो यह सिस्टम एक UPI की तरह होता है जिस तरह से हम अपने बैंक में जमा रुपयों को यूपीआई के माध्यम से देख सकते हैं उसी प्रकार से यह एक नया तरीका होगा जिससे हम अपना पेमेंट देख पाएंगे और यूपीआई (UPI) की तरह हम ऑनलाइन एक दूसरे को पेमेंट कर पाएंगे ।
इसमें हम अगर रुपए का डॉलर में भुगतान करना चाहेंगे तो रियल टाइम में डिजिटल डाॅलर का भुगतान कर सकेंगे ।
यानी कि आरबीआई भारतीय रिजर्व बैंक लेनदेन को डिजिटल रूप से प्रक्रिया में लाने की तैयारी कर रहा है , माना जाता है कि सीबीडीसी बहुत ही कम समय में लेनदेन की प्रक्रिया को समाप्त कर देता है और इसकी लागत भी कम होती है ।
अनुमानित तौर पर एक देश से दूसरे देश में पैसे भेजने पर करीब 7% से भी ज्यादा शुल्क चुकाना पड़ता है , लेकिन डिजिटल करेंसी के शुरू होने के बाद 2% से भी ज्यादा की कमी आ सकती हैं।
करेंस का यह डिजिटल रूप होगा और इसमें रुपयों की वैल्यू वही रहेगी जो भौतिक रूप में होती है।