कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पहुंची ईडी, वैभव गहलोत से भी करेगी पूछताछ
राजस्थानी मूवी पेपर लेकर मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय यानी कि ईडी की टीम आज सुबह राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पहुंची, गोविंद सिंह डोटासरा के संभावित 5 से 7 ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है।
ईडी के अधिकारी फिलहाल गोविंद सिंह डोटासरा एवं गोविंद सिंह डोटासरा के रिश्तेदारों से पूछताछ कर रहे हैं एवं गोविंद सिंह डोटासरा की सिविल लाइंस में सरकारी आवास सहित सीकर के निजी निवास पर भी ईडी की टीम मौजूद है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईडी के छापे को लेकर दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, वहीं मुख्यमंत्री अशोक के गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा हैं।
इधर गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा ‘सत्यमेव जयते’
यह भी पढ़ें 200 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आप और आरएलपी ने जारी नहीं की सूची