नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के घर का बिजली कनेक्शन काटा
राजस्थान के नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के नेता हनुमान बेनीवाल के नागौर आवास का बिजली कनेक्शन बुधवार को काट दिया गया।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस कार्रवाई का कारण बकाया बिजली बिल बताया है, यह बिजली कनेक्शन हनुमान बेनीवाल के भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम पर लिया गया है एवं बताया जा रहा है कि पिछले 6 साल से हनुमान बेनीवाल के इस घर का बिजली बिल नहीं भरा गया है।
बकाया राशि करीब 11 लख रुपए बताई गई है, इससे पहले कई बार नोटिस भी दिया गया लेकिन बिल नहीं भरने पर अब कनेक्शन काट दिया गया।