Fact Check: हरीश चौधरी ने आरएलपी के उम्मेदाराम को समर्थन दिया, क्या हैं सच?
सोशल मीडिया पर अखबार की कटिंग की तरह एक फोटो और तेजी के साथ वायरल हो रहा है, इस फोटो के हेडिंग में लिखा गया है कि कांग्रेस उम्मीदवार हरीश चौधरी ने किया रालोपा उम्मेदाराम बेनीवाल का समर्थन ( हरीश चौधरी ने आरएलपी के उम्मेदाराम को समर्थन दिया )
इस फोटो में अखबार की कटिंग की तरह ऊपर दिनांक 17 नवंबर 2023 लिखी गई हैं, और बायतु का समाचार पत्र होने का दावा कि या जा रहा है।
क्या हैं दावा
इस फोटो के वायरल होने के साथ ही पढ़ने वाले हर व्यक्ति को अजीब लगा क्योंकि इस फोटो में दावा किया कि पंजाब के कांग्रेस प्रभारी एवं बायतु विधायक व पूर्व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतु विधानसभा में अपनी संभावित हार देखते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की प्रत्याशी उमेदाराम बेनीवाल को समर्थन कर दिया है।
इस फोटो में दावा किया कि जो उम्मीदवार बायतु से तीसरे स्थान पर रहता है वह बाड़मेर का सांसद का चुनाव जीतता है, और इसीलिए उम्मेदाराम का समर्थन किया है ताकि लोकसभा चुनाव में सहानुभूति उनके पक्ष में रहे।
सच्चाई क्या हैं ?
Really Bharat टीम ने जब इसकी पड़ताल की तो पाया कि बायतु विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को किसी भी प्रकार का समर्थन नहीं किया हैं, हरीश चौधरी अपनी पूरी मजबूती के साथ पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
हरीश चौधरी के नजदीकी लोगों से बात करने पर पता चला है कि यह खबर पूरी तरीके से फर्जी है।
वायरल फोटो किसी भी प्रकार के समाचार पत्र से संबंधित नहीं है, यह फर्जी तरीके से बनाया गया फोटो है।
हालांकि बायतु विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला जरूर है लेकिन हरीश चौधरी ने किसी भी पार्टी या प्रत्याशी को समर्थन नहीं दिया है बल्कि हरीश चौधरी के समर्थन में वोट मांगने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी 21 नवंबर को बायतु पहुंचेंगे ।
हरीश चौधरी 2018 के विधानसभा चुनाव में बायतु विधानसभा सीट से विधायक बने थे एवं इससे पहले हरीश चौधरी बाड़मेर जैसलमेर के सांसद भी रह चुके हैं।
अतः सोशल मीडिया पर वायरल खबर पूर्णतः फर्जी है।
यह भी पढ़ें कांग्रेस और भाजपा के लिए 68 सीटों पर छोटे दल और निर्दलीय बड़ी चुनौती