रोचक जानकारियां , INTERESTING FACT IN HINDI

News Bureau

रोचक जानकारियां

आज हम दुनिया की कुछ रोचक जानकारियां आपके साथ साझा करने वाले हैं जहां तक संभव है , हमने आपके लिए नयी रोचक जानकारियां संग्रहित करके प्रस्तुत की है। 

 

  • शहद एकमात्र ऐसा प्राकृतिक पदार्थ है जो कभी खराब नहीं होता।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी की मोंटबलैक कंपनी का पैन इस्तेमाल करते हैं इस पेन की कीमत करीब ₹1 लाख 30 हजार रुपए है।
  • क्या आप जानते हैं कि SIM का पूरा नाम क्या होता है, हम आपको बता दें की सिम का पूरा नाम सब्सक्राइबर आईडेंटिटी माड्यूल है।
  • आप कभी ना कभी ATM पर पैसे लाने जरूर गए होंगे आपने देखा होगा कि एटीएम में नोट गिनने जैसी आवाज आती है , लेकिन क्या आपको पता है कि यह आवाज असली नहीं होती है बल्कि यह एक स्पीकर की आवाज होती है जिससे आपको संतुष्टि मिलती है कि आपका पैसा एटीएम में गिना जा रहा है।
  • क्या आपको पता है कि वर्तमान में जो मोबाइल आपके हाथ में हैं पहले ऐसे मोबाइल नहीं होते थे बल्कि पहले कीपैड के मोबाइल होते थे लेकिन ये कीपैड के मोबाइल भारत में 31 जुलाई 1995 को शुरू हुए थे।
  • क्या आप जानते हैं कि जहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा होता है वहां पर आपने एक बोर्ड लगा हुआ देखा होगा जिस पर लिखा होता है कि आप सीसीटीवी कैमरे की नजर में है, यह देख कर आपने जरूर सोचा होगा कि आखिर यह लिखकर किसी चोर को सावधान क्यों किया जाता है  ? लेकिन असली वजह यह है कि भारत में किसी भी व्यक्ति की अनुमति के बिना उस व्यक्ति का फोटो या वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते , इसी वजह से वहां पर चेतावनी लिखी हुई होती है। ताकि किसी व्यक्ति की सहमति ना हो तो वह सीसीटीवी कैमरे के नजदीक नहीं जाता है , और उसकी छवि कैमरे में कैद नहीं हो पाती हैं।

और अजीबोगरीब रोचक तथ्य

आपको यह जानकारी कैसी लगी , जरूर बताएं 

TAGGED: ,
Share This Article
Follow:
News Reporter Team