फर्जी कॉल की शिकायत कैसे करें , फर्जी कॉल की शिकायत कहां करें , फर्जी कॉल से कोई परेशान करता है तो क्या करें , फर्जी कॉल शिकायत नंबर UP , फर्जी कॉल शिकायत नंबर Bihar , फर्जी काॅल शिकायत नंबर
फर्जी काॅल की शिकायत कहां करें ? | फर्जी कॉल शिकायत नंबर Rajasthan
अक्सर हमारे पास फर्जी नंबर से कॉल आते हैं तो हम परेशान हो जाते हैं कि फर्जी नंबरों से कॉल किसने किया होगा , किस उद्देश्य से हमारे पास फर्जी नंबरों से कॉल किया होगा ?
यह सब जानने के लिए हम उसी व्यक्ति से पूछताछ करते हैं लेकिन सामने वाला व्यक्ति कई बार हमारे को परेशान करने के उद्देश्य से अपना नाम पता नहीं बताता है और कॉल या मैसेज करके तंग करता रहता है , अक्सर ऐसी परेशानी हमारे को रात के समय जेल नहीं पड़ती है क्योंकि रात के समय ज्यादातर शराबी उल्टे सीधे नंबर डायल करके कॉल कर देते हैं और फिर उन्हें बार-बार परेशान करते हैं ।
अगर आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कि आप फर्जी नंबरों की शिकायत कहां पर कर सकते हैं , कई बार हमारा ही कोई दोस्त या रिश्तेदार हमारे साथ मजाक करने के लिए फर्जी नंबरों से कॉल कर देता हैं , इसलिए हमेशा अपने स्तर पर एक बार जांच जरूर कर लें , कि अगर कोई आपका ही दोस्त है तो वह पुलिस कार्रवाई में फंस जाएगा।
गूगल में फोटो कैसे डालें , Google me photo kaise dale
आपकी तमाम कोशिशों के बाद भी अगर कोई भी व्यक्ति फ्रॉड कॉल करने से बाज नहीं आ रहा है तो आपके पास अंतिम रास्ता यही है कि आप पुलिस को कॉल करें।
अगर आपके पास इंटरनेशनल कॉल या किसी भी प्रकार के अन्य कॉल आ रहे हैं तो आप 1800110420 इस नंबर पर कॉल करके उस व्यक्ति के मोबाइल नंबर देकर अपनी परेशानी बता सकते हैं , इसके अलावा अगर आपके पास कोई व्यक्ति बैंक अधिकारी बनकर के कॉल कर रहा है , या किसी भी अन्य बैंक संबंधित जानकारी मांगने के लिए कॉल कर रहा है तो आप इसकी शिकायत 8691960000 इस नंबर पर कर सकते हैं।
इसके अलावा आप सभी प्रकार की शिकायतों के लिए 112 या 100 नंबर पर कॉल करें । इन नंबरों पर कॉल करने के बाद आप किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।