राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को मतगणना की जाएगी इसके साथ ही देश की सभी लोक सभा सीटों पर मंगलवार सुबह मतगणना शुरू हो जाएगी।
राजस्थान में मतगणना से पहले कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को मतगणना स्थल एवं पार्टी ऑफिस पर तैनात करने का फैसला लिया है।
कांग्रेस नेताओं ने टेस्ट फोर्स का गठन करके हर एक्टिविटी से निपटने की तैयारी की है, टास्क फोर्स में अनुभवी नेताओं एवं संगठन के लोगों को शामिल किया गया है।
कांग्रेस के सभी संतों को निर्देश दिया गया है की अंतिम राउंड की मतगणना तक मतगणना स्थल पर मौजूद रहे और गड़बड़ी पर नजर रखें।
कांग्रेस के जिला दफ्तर में कार्यकर्ताओं के भीड़ को इकट्ठा करने के निर्देश दिए गए हैं, जहां भी जरूरत पड़े वहां तुरंत कार्यकर्ताओं को भेजने की व्यवस्थाएं भी की गई है।
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीटें जीत रही हैं, मंगलवार को परिणाम आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपना होगा।