भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर पर हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है , पुलिस ने चारों आरोपियों को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया है ।
शनिवार को पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ के बाद रविवार को पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चंद्रशेखर के कई बयानों की वजह से हमला करने वाले व्यक्ति नाराज थे एवं इसी वजह से भी चंद्रशेखर का मर्डर करना चाहते थे।
हमलावरों को 28 जून को चंद्रशेखर के आने की जानकारी मिलने पर बाद में चंद्रशेखर की हत्या की प्लानिंग करके चंद्रशेखर के कार्यक्रम में पहुंच गए। लेकिन इससे पहले चंद्रशेखर की गाड़ी स्पीड ब्रेकर पर धीमी होते ही गाड़ी को ओवरटेक करके तीन राउंड फायर किए गए।
यह भी पढ़ें सांप काट ले तो क्या करें , सांप के जहर को फैलने से कैसे रोकें
गिरफ्तार किए गए शूटर्स में लवीश एवं विकास पर देवबंद थाने में 4 मुकदमे दर्ज हैं एवं प्रशांत पर एससी एसटी एक्ट सहित दो मुकदमे दर्ज है। एवं ये तीनों आरोपी रणखड़ी के रहने वाले हैं। एवं विकास हरियाणा के करनाल का निवास है।