चार अन्य एसआई ट्रेनी गिरफ्तार, हरियाणा से पेपर खरीदा, अब तक 50 की गिरफ्तारी
सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के पेपर लीक मामले में हिरासत में लिए गए दो पुरुष और दो महिला ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर दिया हैं ।
एसओजी ने इन चारों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश कर 17 अक्टूबर तक रिमांड ली हैं।
पूछताछ में इन्होंने बताया कि हरियाणा की गैंग से लीक पेपर को खरीदा था।
एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि पहली बार पेपर लीक मामले में हरियाणा गैंग का नाम सामने आया है, मोनिका ने 40 लाख रुपए एवं रेनू, सूरजीत व नीरज ने 20-20 लाख रुपए देकर पेपर खरीदा था।
रेनू चौहान 2006 बैच की कांस्टेबल हैं वह जयपुर कमिश्नरेट में नियुक्त थी।
बताया जा रहा है कि हरियाणा की इस गैंग ने राजस्थान के विभिन्न जिलों में पेपर बेचा है।
इधर इस भर्ती के गिरफ्तार किए गए ट्रेनी एसआई की संख्या 50 हो गई हैं।