गुजरात विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी ने घोषित किया सीएम फेस
गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद आम आदमी पार्टी ने भी अपने सीएम फेस को घोषित कर दिया है।
हमारी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बताया कि गुजरात की जनता से उन्होंने वॉइस कॉल , मैसेज एवं व्हाट्सएप के जरिए सीएम फेस को लेकर सुझाव मांगे थे । एवं इसकी बात गुजरात की जनता की इच्छा के अनुसार सीएम फेस ईसुदान गढवी को बनाया गया।
आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम उम्मीदवार घोषित करने के बाद शनिवार को गुजरात में आम आदमी पार्टी प्रसाद अभियान को तेज कर देगी एवं सीएम प्रत्याशी के साथ अरविंद केजरीवाल स्वयं रोड शो करेंगे ।
आम आदमी पार्टी चुनाव के समय कर रही वादों के मामले में भाजपा एवं कांग्रेस से तेज बढ़ती दिखाई दे रही है , आम आदमी पार्टी ने जून-जुलाई महीने से गुजरात चुनावों पर फोकस करना शुरू कर दिया था।
गुजरात विधानसभा का मुकाबला इस बार त्रिकोणीय माना जा रहा है , आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा एवं कांग्रेस के बीच पिछले कई सालों से चल रहे मुकाबले को त्रिकोणीय बना कर गुजरात के विधानसभा चुनावों पर रोचक बना दिया हैं।
यह भी पढ़ें गुजरात में चुनाव की तिथि का ऐलान , दो चरणों में होंगे मतदान
गुजरात के विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे , गुजरात में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी एवं दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी । वहीं 8 दिसंबर को गुजरात के विधानसभा चुनाव का परिणाम जारी किया जाएगा।