सरकारी सिस्टम हैक: बाड़मेर के 3000 किसानों के बैंक खाता चेंज कर हैकर ने खुद के जोड़े

Prakash Choudhary
By Prakash Choudhary - Editor In Chief
2 Min Read

सरकारी सिस्टम हैक: बाड़मेर के 3000 किसानों के बैंक खाता चेंज कर हैकर ने खुद के जोड़े

आपने साइबर ठगी के मामले तो बहुत सुने होंगे लेकिन इस बार सरकारी वेबसाइट पर साइबर ठगों की नजर है, सरकार द्वारा सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाने वाली राशि को हड़पने के लिए अब साइबर ठग नई तरकीब अपना रहे हैं।

मामला बाड़मेर का है यहां पर आपदा-प्रबंधन व नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से किसानों को फसलों के नुकसान के लिए आदान अनुदान राशि ट्रांसफर की जा रही है लेकिन साइबर ठगों ने पटवारी, तहसीलदार, बीडीओ की एसएसओ आईडी को हैक करके किसानों के बैंक खाता नंबरों की जगह खुद के खाता नंबर जोड़ दिए।

ऐसे में किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाने वाली राशि अब साइबर हैकर के खातों में पहुंच रही थी।

ऐसे हुआ शक

बाड़मेर आपदा राहत एवं प्रबंधन की शाखा ने जब आदान अनुदान राशि को ट्रांसफ़र करने के लिए फाइनल रूप दिया जा रहा था तभी बाहरी जिलों के आईएफएससी कोड अपडेट हो रहे थे।

ऐसे में सूचना सरकार को दी गई, पड़ताल में सामने आया कि जन आधार में भी छेड़छाड़ करके खुद के बैंक खाते डाले जा रहे हैं।

पिछले तीन दिनों से आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों में होने वाले ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी है, ऐसे में बाड़मेर के किसानों के 3.18 अरब रुपए का ट्रांजैक्शन अटका हुआ है।

Ad
Share This Article
Editor In Chief
Follow:
गांव देहात का लड़का, थोड़ी बहुत समझ और जीवन को जानने के लिए प्रयासरत
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *