अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तारीखें बदली, 25 दिसंबर से शीतकालीन छुट्टियां शुरू
राजस्थान के सरकार व निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की शीतकालीन अवकाश में अब कटौती नहीं होगी, 25 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन अवकाश को लेकर शिक्षा निदेशालय ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया हैं।
राज्य स्तरीय जिला समान परीक्षा 14 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी व स्कूली स्तर की परीक्षाएं और प्रैक्टिकल एग्जाम 12 एवं 23 दिसंबर तक होंगे।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए दिशा निर्देश जारी किए हैं।
शिक्षा विभाग की ओर से संशोधित टाइम टेबल भी घोषित कर दिया गया हैं, इस बार 9 से 12वीं तक की कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा राज्यस्तर पर करवाई जा रही है ।
यह भी पढ़ें अगले साल भारत में लॉन्च होंगे रोलिंग और ट्राईफोल्ड फोन
शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को जारी किए गए टाइम टेबल में 17 दिसंबर से 27 दिसंबर तक परीक्षा आयोजित करवाए जाने की तारीख थी लेकिन अब तारीख में बदलाव करते हुए 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है और अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं भी 14 दिसंबर से शुरू होकर 25 दिसंबर तक पुरी हो जाएगी।