खींवसर के उपचुनाव से पहले हनुमान बेनीवाल एक्टिव
प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर हाल हीमें उपचुनाव होंगे, इसमें नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट भी शामिल हैं।
हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने के बाद खाली हुई खींवसर विधानसभा सीट पर अब उपचुनाव होंगे, उपचुनाव से पहले हनुमान बेनीवाल क्षेत्र में एक्टिव नजर आ रहे हैं।
हनुमान बेनीवाल पार्टी से नाराज कार्यकर्ताओं को बनाने का प्रयास कर रहे हैं और इन दिनों क्षेत्र में जनसमस्याओं का समाधान करने गांव-गांव पहुंच रहे हैं।
हनुमान बेनीवाल अपने भाई नारायण बेनीवाल को चुनाव मैदान में उतार सकते हैं, हालांकि अभी तक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक की पार्टी की ओर से अभी तक आधिकारिक प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया।
खींवसर विधानसभा सीट पर हनुमान का प्रभाव
खींवसर विधानसभा सीट के गठन के बाद इस सीट पर हनुमान बेनीवाल का प्रभाव रहा हैं, 2008 में हनुमान बेनीवाल भाजपा से चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे।
2013 के चुनाव में हनुमान बेनीवाल निर्दलीय चुनाव जीत पर विधानसभा पहुंचे, इसके बाद 2018 के विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल ने खुद की पार्टी का गठन करके चुनाव जीत लिया।
2019 में फिर से खींवसर में हुए उपचुनाव में नारायण बेनीवाल ने चुनाव जीता।
2023 के विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल खींवसर विधानसभा सीट से चुनाव जीते, अब देखना होगा कि 2024 में आने वाले उपचुनाव में कौन बाजी मारता हैं ?