इस्तीफा देने से पहले हनुमान बेनीवाल ने खेला राजनीति स्ट्राॅक
खींवसर से विधायक व नागौर से लोकसभा चुनाव जीत चुके हनुमान बेनीवाल ने विधायक पद से इस्तीफा देने से पहले एक ही दिन में 5 करोड रूपए की अनुशंसा कर दी।
हनुमान बेनीवाल ने अपने आवास पर खींवसर विधानसभा के जन प्रतिनिधियों को बुलाकर एक ही दिन में विधायक कोष की संपूर्ण राशि विकास के लिए जारी कर दी।
अब तक रिकॉर्ड है कि किसी भी विधायक ने 1 दिन में इतने बजट को स्वीकृत नहीं किया हैं, लेकिन हनुमान बेनीवाल ने विधायक पद से इस्तीफा देने से पहले बड़ा खेल खेला है।
इस बार राजस्थान के सात विधायकों ने लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिनमें से पांच विधायक लोकसभा का चुनाव जीत गये ।
इनमें से चार विधायकों ने विधायक पद इस्तीफा दे दिया है लेकिन हनुमान बेनीवाल ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया हैं।
हनुमान बेनीवाल के बजट स्वीकृत करने के बाद अब नए विधायक को इस साल विधायक कोष का बजट नहीं मिलेगा, अब 2025 में ही नए विधायक को बजट मिलेगा।