हनुमान बेनीवाल बोले राज्यपाल का पद फालतू, पायलट जब मानेसर गए तो बड़ी-बड़ी बातें करते थे

News Bureau

हनुमान बेनीवाल बोले राज्यपाल का पद फालतू, पायलट जब मानेसर गए तो बड़ी-बड़ी बातें करते थे 

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि राज्यपाल का पद फालतू का पद है इस पर काफी खर्च होता है सरकार को यह पद खत्म कर देना चाहिए।

हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट पर भी निशाना साधा है एवं हनुमान बेनीवाल ने कहा सचिन पायलट जब मानेसर गए थे तब बड़ी-बड़ी बातें करते थे, पायलट कहते थे आज मैं मुख्यमंत्री बनकर आ रहा हूं, मैं 15 दिन बाद मुख्यमंत्री बनकर आ रहा हूं तो कभी पायलट ने कहते थे कि अब काॅफी सीएम हाउस में ही पियेंगे।

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट ने अपनी छवि को खराब कर दिया हैं, अगर वे समय रहते अपनी पार्टी से निकल जाते तो आरएलपी एवं पायलट मिलकर राजस्थान में 100 सीटें जीत जाते।

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैंने सचिन पायलट की चार बार मदद की है, मैं जब चुनाव के वक्त मैं टोंक में प्रचार में जाने वाला था तब मेरे पास फोन करके कहा कि मेरे खिलाफ प्रचार मत करना।

यह भी पढ़ें बाड़मेर के ये नेता अपने बेटे बेटियों के लिए मांग रहे टिकट, कर्नल सोनाराम व हेमाराम भी एक्टिव

हनुमान बेनीवाल ने 14 सितंबर को छात्र पंचायत करने का ऐलान किया हैं, आरआरबी नेता हनुमान बेनीवाल ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव रद्द करने के बाद से ही छात्र नाराज है एवं 14 सितंबर को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में छात्र पंचायत का आयोजन करेंगे इसमें एक लाख से ज्यादा युवा भाग लेंगे ताकि जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव का ऐलान हो।

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment