होली स्नेह मिलन समारोह बाड़मेर में हनुमान बेनीवाल करेंगे शिरकत
रविवार, 16 मार्च 2025 को बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित भगवान महावीर टाउन हॉल में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) द्वारा एक भव्य “होली स्नेह मिलन समारोह व कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम” का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नागौर से सांसद और RLP के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल शिरकत करेंगे।
यह भी पढ़ें हनुमान बेनीवाल से जुड़े विवाद Controversies related to Hanuman Beniwal
यह आयोजन दोपहर एक बजे शुरू होगा और इसमें बाड़मेर, जैसलमेर व बालोतरा जिलों के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भाग लेंगे। हनुमान बेनीवाल ने स्वयं इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा, “यह समारोह न केवल होली के उत्सव का हिस्सा होगा, बल्कि कार्यकर्ताओं के साथ संवाद और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का भी एक माध्यम बनेगा।” उन्होंने सभी से इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसे भव्य बनाने की अपील की है।