चोरी करने घर में घुसा, कुछ नहीं मिला तो 20 रुपए रख कर चला गया चोर
हैदराबाद से एक अनोखी घटना सामने आई हैं, यहां रंगारेड्डी जिले में खाली पड़े एक घर में एक चोरी चोरु करने के लिए घुसा, लेकिन घर में कुछ नहीं मिला।
नकदी और जेवरात चोरी करने के उद्देश्य से घर में घुसने वाले चोर को निराशा हाथ लगी तो उसने अपनी जेब से निकाल कर 20 रुपए टेबल पर रख दिए।
चोर यहीं नहीं रुका, चोर ने सीसीटीवी कैमरे के सामने हाथ जोड़कर निराशा व्यक्त की और चोर 20 रुपए रखकर चला गया।
हालांकि चोर ने घर में रखे फ्रिज से पानी की बोतल ले ली, इसके बाद चोर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें किसानों को खेतों के तारबंदी करने के लिए सरकार दे रही राशि, राजस्थान तारबंदी योजना का फायदा कैसे उठाएं
स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी, लेकिन चोर के काम की चर्चा आसपास के क्षेत्र में फैल गई।