कांग्रेस में नये अध्यक्ष से कितना बदलाव हो पाएगा , पार्टी में …..
कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष के रूप में मल्लिकार्जुन खरगे ने जीत दर्ज की है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि कांग्रेस में मलिकार्जुन खरगे नया बदलाव ला पाएंगे ?
कांग्रेस अध्यक्ष पद हेतु हुए मतदान में शशि थरूर को महज 11% वोट मिले हैं वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को कुल 84% वोट पड़े थे , यानी कि कांग्रेस के नेता मलिकार्जुन खरगे की पक्ष में दिखाई पड़ते हैं।
लेकिन कांग्रेस 2013 के बाद से ही लगातार लोकसभा चुनावों में एवं विधानसभा चुनावों में हारती जा रही है एवं देश में कांग्रेस लगातार कमजोर होती जा रही है , अगर पिछले 10 सालों की बात की जाए तो कांग्रेस के कई बड़े नेता कांग्रेस को छोड़कर दूसरी पार्टियों में शामिल हुए हैं।
लेकिन अब कांग्रेस में नई जान फूंकने के लिए राहुल गांधी भारत छोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं , तो कांग्रेस में नया अध्यक्ष भी बनाया गया ।
हालांकि मलिकार्जुन खरगे का प्रभाव गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावों पर नहीं देखा जाएगा , क्योंकि हिमाचल प्रदेश में ज्यादातर उम्मीदवारों को टिकट दिए जा चुके हैं , एवं गुजरात के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी जल्द ही ऐलान हो जाएगा एवं ऐसे में अगर कांग्रेस इन दोनों राज्यों में हारती है तो उसमें मलिकार्जुन खरगे की कोई गलती नहीं होगी , एवं मलिकार्जुन खरगे को हार के लिए जिम्मेदार ठहराना भी उचित नहीं होगा।
यह भी पढ़ें COVID-19: भारत में एक बार फिर कोरोना की हो सकती है दस्तक
लेकिन इसके बाद होने वाली राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों के चुनावों में मल्लिकर्जुन खरगे को सक्रिय भूमिका निभाते हुए राजस्थान , छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वापसी करवानी होगी।
गांधी परिवार भी अब कांग्रेस पार्टी में काफी सक्रिय नजर आने लगा है , पिछले 10 सालों में कमजोर हुई पार्टी अब वापिस केंद्र में स्थापित करने के लिए कांग्रेस नए तरीकों एवं योजनाओं के साथ काम करना चाहती है।
यह भी पढ़ें सावधान : आपके सिम कार्ड को 5G में बदलने को लेकर आ सकता हैं काॅल …..